Saturday, March 15, 2025
HomeNewsगैरसैंण में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न।

गैरसैंण में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न।

Legal literacy camp organized in Gairsain

गोपेश्वर।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर ने सोमवार को गैरसैंण में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में भाग लिया और शिविर में शामिल महिलाओं को महिलाओं के प्रति हो रही अपराधों की रोकथाम से संबंधित विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने इस मौके पर शिविर में शामिल प्रतिभागियों को कानूनों के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। कानूनी प्रावधानों के उपयोग के साथ-साथ इस संबंध में महिलाओं को इसके लिए जागरूक बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। 

शिविर में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए विभिन्न विधियों के तहत दिए गए विधिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। 

सोमवार को चमोली जिले के गैरसैंण नगर के विकास-खंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में यह विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजित हुआ था।जिसमें महिलाओं से संबंधित अपराधों से जुड़े कानूनों, नशा मुक्त उत्तराखंड और सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में विभिन्न लोगों ने विस्तार से जानकारी दी गई।  

अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल और के.एस. बिष्ट ने कानून की विभिन्न प्रक्रिया का संक्षेप में उल्लेख किया जबकि थाना गैरसेंण के एसएचओ ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अहमियत बताते हुए यातायात नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपाय बताए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments