चंपावत।
भारतीय रेड क्रास समिति, चंपावत के चालीस से अधिक निर्धन परिवारों की मदद के लिए आगे आयी।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी की उत्तराखंड राज्य शाखा के चेयरमैन कुन्दन सिंह टोलिया के नेतृत्व में चम्पावत के खिरद्वारी गांव के चालीस गरीब परिवारों को सोसायटी की ओर से सर्दी से बचाव के लिए कम्बल, तिरपाल, किचनसैट, हाईजिन किट दिए गए।
कार्यक्रम एस० आर० सी० भवन चल्थी में हुआ। संचालन प्रेम बल्लभ भट्ट कोषाध्यक्ष, भारतीय रेडक्रास समिति चम्पावत एंव राजेन्द्र गहतोड़ी रेडक्रास चम्पावत द्वारा किया गया। डा० श्वेता खर्कवाल ACMO/ सचिव रेडक्रास चम्पावत एंव आर०एस० सामन्त जिला समाज कल्याण अधिकारी चम्पावत द्वारा अतिथियो का बुके देकर स्वागत किया। लाभार्थियों का चयन जिला समाज कल्याण अधिकारी चम्पावत एंव खण्ड विकास अधिकारी चम्पावत की टीम ने मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए निर्देशों पर किया गया था।
मुख्यमंत्री के चंपावत कैम्प कार्यालय प्रभारी राजपाल चौहान जी एंव जीवन सिंह नेगी, शशांक पाण्डेय का भी सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रास सोसायटी की राज्य शाखा के महासचिव डा० एम०एस० अन्सारी तथा जिला शाखा के हरीश भट्ट, श्री हरीश पाण्डेय, श्री रवि भट्ट एंव स्वयं सेवी मौजूद थे
मुख्यमंत्री के निर्देश पर चंपावत के निर्धन परिवारों की मदद के लिए आगे आयी रेडक्रास।
Red Cross came forward to help the poor families of Champawat.
RELATED ARTICLES