Wednesday, March 19, 2025
HomeNewsपर्यटक के शव को केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य के महापंथ इलाके से...

पर्यटक के शव को केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य के महापंथ इलाके से निकाला गया

Rudraprayag

रुद्रप्रयाग।

पश्चिम बंगाल के इस पर्यटक की इस इलाके में ट्रैकिंग के दौरान तीन सप्ताह पूर्व मृत्यु हो गई थी। पर्यटक के शव को बुधवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की सहायता से रेस्क्यू किया गया।


रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि रांसी-मनणा- केदारनाथ पैदल ट्रैक पर फंसे मृतक ट्रैकर का शव भारतीय वायुसेना के दो हैलीकाॅप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 09 अक्टूबर, 2022 को जिला आपदा परिचालन केंद्र को रांसी मनणा केदारनाथ पैदल ट्रेक से केदारनाथ जा रहे दो ट्रैकर केदारनाथ धाम से 6 किमी ऊपर महापंथ ग्लेशियर में फंसने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय पोस्टरों व गाइड को मौके पर भेज दिया गया था। अत्यधिक बारिश व वर्षा के कारण रेस्क्यू करना संभव नहीं हो पाया था। दिनांक 10 अक्टूबर, 2022 को एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, स्थानीय पोर्टर व 2 गाइड मौके पर रेस्क्यू हेतु निकले। घटना स्थल पर पहुंचने पर एक ट्रैकर आलोक विश्वास पुत्र बबुल विश्वास, उम्र करीब 33 वर्ष निवासी 1 लिचुतला सगूना नाडिया, पश्चिम बंगाल की मौत हो चुकी थी तथा दूसरे ट्रैकर का स्वास्थ्य खराब था।

घायल ट्रैकर का उपचार केदारनाथ स्थित विवेकानंद चिकित्सालय में किया गया

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर केदारनाथ धाम लाया गया। घायल ट्रैकर का उपचार केदारनाथ स्थित विवेकानंद चिकित्सालय में किया गया था, जबकि मृतक के शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम द्वारा तीन बार मैनुअली रेस्क्यू अभियान चलाया गया किन्तु खराब मौसम एवं भारी बर्फवारी के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका।


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मृतक ट्रैकर के शव को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना की मदद लेते हुए आज 02 नवंबर को वायु सेना के दो हैलीकाॅप्टर की मदद से तथा आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के नेतृत्व में डीडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा रांसी, मनणा केदारनाथ ट्रैक पर फंसे मृतक ट्रैकर का शव का रेस्क्यू किया गया जिसे चारधाम हैलीपैड़ पर लाया गया जिसमें मृतक के शव को पंचनामा की कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने सफल रेस्क्यू अभियान के लिए टीम के सभी सदस्यों की हौसला अफजाई करते हुए सराहना की।
रेस्क्यू टीम में वायु सेना के विंग कमांडर टी.डी. शर्मा, विंग कमांडर दीपिका राव, फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिमालय सिंह, स्क्वाॅड्रन लीडर जे. कौर, ए.एम. शाह, सीपीएल एस.के. सिंह, एलएसी अंकित यादव, एसडीआरएफ से एचसी रवि चैहान, वीरेंद्र काला, कांस्टेबल दीपक पंत, महेश, रमेश रावत, प्रवीण राठी, प्रवीण चैहान, योगेश रावत, डीडीआरएफ से सुनील सिंह राणा, राहुल कुमार, नरेंद्र सिंह, अनिल सेमवाल, गजपाल आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments