Saturday, March 15, 2025
HomeCultureशनिवार से रेंजर्स ग्राउंड में उत्तराखंड लोक-विरासत का आगाज।

शनिवार से रेंजर्स ग्राउंड में उत्तराखंड लोक-विरासत का आगाज।

Uttarkhand Lok Virasat-22

देहरादून।
दो दिवसीय उत्तराखंड लोक-विरासत का आयोजन शनिवार से देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में शुरू हो रहा है। चार धाम अस्पताल की ओर से आयोजित इस उत्तराखंड लोक विरासत में पूरे प्रदेश के लोक कलाकार अपनी विधा का प्रस्तुतीकरण करेंगे।

गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और डा.प्रीतम भरतवाण के मार्गदर्शन।
कार्यक्रम के संयोजक डा.एन.के.हटवाल ने बताया कि चारधाम अस्पताल के डा.के.पी. जोशी के प्रयासों से गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और पद्मश्री प्रीतम भरतवाण के मार्गदर्शन में उत्तराखंड लोक विरासत-22 का आयोजन 5 और 6 नवंबर से रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में किया जा रहा है। इसमें सुबह उत्तराखंड की लोक संस्कृति की पहचान लोकगीत, लोकनृत्य और लोकवाद्यों के सरंक्षण और संवर्धन में लगे संस्कृति कर्मी अपनी विधाओं का प्रस्तुतीकरण करेंगे। साम को गीत संध्या आयोजित होगी। इसके साथ स्थानीय हस्तशिल्पों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
डा हटवाल ने बताया कि तीन भागों में विभाजित इस कार्यक्रम में सुबह लोकरंग कार्यक्रम होगा जिसमें उत्तराखंड की गढ़वाल, कुमाऊं, जौनसार और रंग्पा और रंग लोक संस्कृति की विविध विधाओं का प्रस्तुतीकरण होगा। गीत संध्या में राज्य के जाने माने गीतकार एक मंच पर जुटेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments