Wednesday, March 19, 2025
HomeNewsसंगठन को मजबूत करना होगी पहली प्राथमिकता, सतेन्द्र राणा। 

संगठन को मजबूत करना होगी पहली प्राथमिकता, सतेन्द्र राणा। 

Strengthening the organization is his priority, Satendra Rana.

चिन्यालीसौड़।

भाजपा जिलाध्यक्ष मनोनीत होने  के बाद पहली बार उत्तरकाशी जिले के प्रवेश द्वार चिन्यालीसौड़ पहुंचने पर सतेन्द्र राणा का  जोरदार स्वागत हुआ। चिन्यालीसौड़ पहुंचने पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। बाद में नारेबाजी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिन्यालीसौड़ बाजार से शक्तिपूर्ण कॉलोनी  तक जुलूस भी निकाला।  

सोमवार को चिन्यालीसौड़ में आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने जनता को सम्बोधित कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में संगठन को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है, शीर्ष नेतृत्व ने जिस विश्वास और उद्देश्य के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, उस विश्वास पर खरा उतरने का वह प्रयास करेंगे। उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अतिथि गृह में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में जम कर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।  

देहरादून से आए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अध्यक्ष सतेन्द्र राणा भाजपा के कर्मठ सेवक है जो पिछले कई दशकों से  निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं। इसके प्रतिफल के रूप में पार्टी ने ये महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। दूसरी ओर स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उत्तरकाशी को युवा जिलाध्यक्ष दिया है, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान,चार धाम परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चौहान,लोकेंद्र बिष्ट,विजय संतरी,मंडल अध्यक्ष विजय बडोनी,पूर्व प्रमुख विजेंद्र रावत,शीश पाल रमोला,दुर्गेश लाल पूनम रमोला उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments