Saturday, March 15, 2025
HomeNewsदेवाल में दर्दनाक हादसा 4 बच्चों के डूबने से मौत।

देवाल में दर्दनाक हादसा 4 बच्चों के डूबने से मौत।

Tragic accident in Dewal, 4 children died due to drowning.

सुभाष पिमोली

देवाल।
चमोली जिले में एक और हादसा। पिंडर की सहायक धारा कैल में चार किशोरों के डूबने से मौत हो गई।
यह हादसा ‌विकासखंड देवाल मुख्यालय से लगे कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में हुआ। मृतक 15 से 17 आयु वर्ग के थे।

स्थानीय लोगों की मदद से चारों शवों को निकाल दिया गया है ।इस घटना से पूरे विकासखंड में शोक की लहार छा गयी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चारों बच्चे दोपहर बाद अचानक लापता हो गए थे। परिजनों द्वारा पूरी रात खोजबीन के बावजूद भी लापता बच्चों का कोई भी पता नहीं चल पा रहा था। आज सुबह जानकारी मिली की हॉट कल्याणी-सवाण मोटर सड़क के किनारे बसे कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में बच्चों के शव नदी के अंदर पड़े हुए हैं। जानकारी मिलते ही लापता बच्चों के परिजनों के साथ ही सैकड़ों लोगों घटनास्थल पर पहुंच गए । चारों नाबालिग बच्चों के शव कैल नदी में पानी के अंदर पड़े होने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार इनमें धरागांव के प्रियांशु पुत्र रघुवीर बिष्ट, ओडर गांव के गौरव सिंह पुत्र भरत सिंह,सोड़िग सरकोट के अंशुल पुत्र स्वर्गीय हरेंद्र सिंह बिष्ट, एवं इच्छोली के अनिल मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा सम्मिलित है। स्थानीय लोगों की मदद से चारों शवों को बाहर निकल लिया है । सूचना के बाद भी पुलिस एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ समय पर नहीं पहुंच पाई दिवाली चौकी से मात्र 2 कॉन्स्टेबल की घटनास्थल पर पहुंचे जब तक लोगों ने शवों को बाहर निकाल लिया है । चारो बच्चे राजकीय इंटर कालेज देवाल में कक्षा 9 से 11 तक के छात्र हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments