Saturday, March 15, 2025
HomeEducationUttarakhand. कंप्यूटर लैब से बच्चों में नई जिज्ञासा पैदा होगी एवं भविष्य...

Uttarakhand. कंप्यूटर लैब से बच्चों में नई जिज्ञासा पैदा होगी एवं भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।

Computer lab will generate new curiosity in children

चिन्यालीसौड़।
बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में कंप्यूटर ई-लर्निंग कक्षा की शुरुआत विकासखंड अधिकारी चिन्यालीसौर राजेंद्र जोशी द्वारा रिबन काटकर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राजेंद्र जोशी ने कहा कि कंप्यूटर लैब से बच्चों में नई जिज्ञासा पैदा होगी एवं भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।


शुक्रवार को नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौर के बिरजा इंटर कॉलेज में पगारिया वेलफेयर फाउंडेशन मुंबई बॉलीवुड महाराष्ट्र एवं हिमालय वोलेंट्री टूरिज्म कुल्लू मनाली द्वारा दिए गए कंप्यूटर से शुरू की गई ई लर्निंग कक्षा की शुरुआत हुई। बतौर मुख्य अतिथि जोशी ने कहा कि आधुनिक समय में विज्ञान काफी तरक्की कर रहा है। विज्ञान अपने प्रयासों से जटिल समस्याओं को भी सरलता और सहजता से हल कर देता है। इसी कड़ी में विज्ञान के बेहतरीन खोज में से कंप्यूटर भी है। इसकी खोज के बाद से दुनिया के कई जटिल कार्य कंप्यूटर के हवाले कर दिए गए हैं। कंप्यूटर लैब से बच्चों में नई जिज्ञासा पैदा होगी एवं भविष्य संवारने में मदद मिलेगी। कंप्यूटर की शिक्षा के बिना किसी भी क्षेत्र में कैरियर बनाना कठिन है।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रदीप पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि कंप्यूटर लैब से बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा सीखने का अवसर मिलेगा। लैब से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी कंप्यूटर को अच्छे से जान सकेंगे। कंप्यूटर शिक्षा के प्रति जागरूक होने से कुछ हद तक बच्चो के लिए रोजगार का भी साधन बनेगा ।विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल ने कहा कि आज के आधुनिक युग में जब सारे कार्य इंटरनेट के जरिये होने लगे हैं और सारी सूचनाएं इंटरनेट से मिलती हैं। ऐसे में प्रत्येक बच्चे को कम्प्यूटर की शिक्षा देना आवश्यक है। पढ़ाई के साथ कम्प्यूटर ज्ञान देकर बच्चों को भविष्य के हिसाब से तैयार करना जरूरी है। घिल्डियाल ने पगारिया वेलफेयर फाउंडेशन के साथ-साथ हिमालय वॉलंटर टूरिज्म का कंप्यूटर ई लर्निंग कक्षा चलाने हेतु कंप्यूटर देने के लिए आभार व्यक्त किया इस दौरान प्रदीप पवार अमित पवार कुनाल सुना सहित कक्षा 8 के बच्चे उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments