Wednesday, March 26, 2025
HomeUttarakhandUttarakhand. NIM. नेहरु पर्वतारोहण संंस्थान के MTB Cycling Expedition का फ्लैग ऑफ

Uttarakhand. NIM. नेहरु पर्वतारोहण संंस्थान के MTB Cycling Expedition का फ्लैग ऑफ

Nehru Institute of Mountaineering organises MTB Cycling Expedition

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास से सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु उत्तराखंड भ्रमण में जा रहे नेहरु पर्वतारोहण संंस्थान निम (NIM) के MTB Cycling Expedition दल को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘वाइब्रेंट विलेज स्कीम’ के अंतर्गत सीमांत गांव के व्यापक विकास और चिन्हित सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार, स्थानीय स्तर पर रोजगार, पर्यटन को बढ़ाने, स्वस्थ भारत अभियान के तहत युवा वर्गों में साहसिक क्रियाकलापों के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निम द्वारा यह अभियान शुरु किया है।

अभियान प्रदेश के 11 जिलों से गुजरेगा। शुरुआत जधोंग गांव (Vibrant Village) से होगी। कुल लगभग 1064 किलोमीटर की साइक्लिंग की यात्रा होगी। अभियान के दौरान गढ़वाल व कुमाऊ दोनों मण्डलों में स्थित गढवाल विश्वविद्यालय, कुमाऊ विश्वविद्यालयों के छात्रों, एवं फैकल्टी मेंबर्स के साथ साहसिक क्रियाकलापों के साथ रोजगार का सृजन ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ की धारणा के साथ संवाद व परिचर्चा भी सम्मिलित है।

इस दौरान कार्यक्रम में कर्नल अंशुमान भदौरिया प्रधानाचार्य निम, मेजर देवल बाजपेयी, उप प्रधानाचार्य निम, श्री राकेश राणा, श्री दीप बहादुर शाही, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Nehru Institute of Mountaineering organises MTB Cycling Expedition

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments