Wednesday, March 26, 2025
HomeChamoliplantation. श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर महिलाओं ने रोपे पौधे

plantation. श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर महिलाओं ने रोपे पौधे

plantation

कठूड़।

श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर महिला म़गल दल कठूड़ तथा केदारनाथ वन प्रभाग ने अमर शहीद श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर वन पंचायत की भूमि पर वृहद स्तर पर पौध रोपकर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय अधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने श्री देव सुमन को श्रद्धांजलि देने के पश्चाद् महिलाओं को संबोधित करते हुए हुए कहा कि, जहाँ आजकल के दिनों में हम संगठित होकर पौधे रोप रहें है वहीं हमें ऐसें ही अग्निकाल के दौरान भी संगठित होकर इन पौधों के साथ ही अपने जंगलों को आग के प्रकोप से बचाने के लिए भी आगे आना होगा। अग्नि काल में अपने जंगल को बचाने के लिए महिला मंगल दल के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि,आपके द्वारा ऐसा ही प्रयास निरंतर आगे भी जारी रहेगा।


कार्यक्रम के आयोजक समाज सेवी सुनील नाथन बिष्ट ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि उनके गाँव की महिलाएं अपने जंगलों के संवर्द्धन के लिए हमेशा से जागरूक रही हैं।उन्होंने बताया कि, वन संवर्द्धन के लिए उनकी गाँव की महिला मंगल दल इंदिरा गाँधी प्रियादर्शनि पर्यावरण पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी है।

इस अवसर पर महिला म़गल दल अध्यक्षा ऊषा कनवासी ने महिलाओं द्वारा अपने जंगल के सरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी क्रम में आगे उन्होंने जंगली जानवरों से खेती में होने वाले नुकसान की जानकारी भी प्रभागीय वनाधिकारी के समक्ष रखी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में सरपंच धर्मेन्द्र शैलानी, ग्राम प्रधान लक्ष्मण कनवासी, वीरेंद्र बर्तवाल, रणजीत, मोहन, मनवर, रमेश, शरादी देवी चेतना देवी, प्रमीला देवी, गंगोत्री देवी, आशा देवी, विमला देवी, उर्मिला देवी, स़गीता देवी, बवीता देवी सहित सभी ग्रामीण तथा वनकर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments