डॉ० प्रदीप भारद्वाज
सिक्स सिग्मा – हाई अल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस,
श्री अमरनाथ से।
सबसे ज्यादा अचंभित स्थान अमरनाथ जी के 2023 के प्रथम दिव्य दर्शन हुए।
यहाँ चारों ओर बर्फ-ही-बर्फ है और गुफा के भीतर स्वयं निर्मित हैं बाबा बर्फानी, अत्यंत भव्य नजारा..और दिव्यता प्रकट हो रही है।
बाबा बर्फ़ानी, बर्फ से शिवलिंग स्वयं बनाते हैं, फिर पानी बना के इसे बहाते हैं।
श्री अमरनाथ जी यात्रा में अभी 1 महीने का समय बचा है लेकिन मैं आपको आज ही बाबा अमरनाथ के दर्शन करा देता हूँ, पवित्र अमरनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार यात्रा के ट्रैक के रखरखाव की जिम्मेदारी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) को दी गई है। इस वर्ष 1 जुलाई से शुरू होनी वाली यात्रा 31 अगस्त रक्षा बंधन तक चलेगी।
विज्ञान के तथ्यों से विपरीत, आज यहाँ विज्ञान भी फेल है, तो आज आपके सोचने के लिये कुछ हैरत व रहस्य से भरपूर तथ्य ??
- यह शिवलिंग एक नियत मौसम में ही कैसे बनता है ?
- यहाँ टपकने वाली हिम बूंदों से करीब दस फीट ऊंचा शिवलिंग कैसे बनता है ?
- अमरनाथ गुफा में कबूतर का वो जोड़ा ही दिखाई क्यों देता है ?
- चंद्रमा के घटने-बढ़ने के साथ-साथ इस शिवलिंग का आकार भी घटता बढ़ता है ?
- कैसे बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए एक अदृश्य शक्ति से खिंचे चले आते हैं ?
- कैसे, जब चांद लुप्त हो जाता है तो शिवलिंग भी विलुप्त हो जाता है ? चंद्र का संबंध शिव से कैसे ?