देहरादून।
किसान भवन में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन बोर्ड की 52वीं प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की बैठक में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की लाभ पहुंचाने और उनकी आय को दोगुनी करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सीड्स के होने वाले विकास कार्यों को मंडी परिषद के माध्यम से किया जाएगा।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अध्यक्षता की
कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में रिंग रोड स्थित किसान भवन में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन की 52वीं प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की बैठक हुई।
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई और एजेन्सी की विगत् 51वीं बैठक में पारित निर्णयों की पुष्टि प्रदान की गई तथा वर्ष 2023-24 में होने अनुमानित आय-व्यय (बजट) एवं एनआईसी द्वारा ऑर्गनिक सर्टीफिकेशन एजेन्सी का ऑनलाईन सॉफ्टवेयर विकसित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग सहित समस्त सम्बन्धित विभागों को मिलेट वर्ष 2023 को सफल बनाने के लिये आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देश दिए।
बीज किसान की आत्मा
किसान भवन की साज-सज्जा, रंग-रोगन के लिये 25 लाख की धनराशि कृषि विभाग को हस्तान्तरित करने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीज किसान की आत्मा होती है,और यह एजेंसी बीज प्रमाणन कार्य करती है। मंत्री ने कहा सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन के सभी कर्मचारियों को एसजीएचएस के माध्यम स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। सितारगंज, बाजपुर और गदरपुर में भवन निर्माण के लिए भूमि खरीद के प्रस्ताव को बोर्ड ने निरस्त किया।
The 52nd Management Executive Council meeting of Uttarakhand Seed and Organic Production Board concluded.