Wednesday, March 26, 2025
HomeNewsबुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने देहरादून में विधानसभा के...

बुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने देहरादून में विधानसभा के समीप किया प्रदर्शन।

Uttarakhand Kranti Dal demonstrated near the assembly in Dehradun.

देहरादून।

उत्तराखंड क्रांति दल ने बुधवार को देहरादून में विधानसभा के समीप प्रदर्शन किया। विभिन्न मांगों को लेकर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता नेहरू कॉलोनी के फव्वारा चौक से हाथों में झंडे और तख्तियां लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस में शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों को विधानसभा के पास बैरिकेडिंग रोका गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस बल के बीच नोंकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। बाद  में वहीं धरने पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे ।  यूकेडी कार्यकर्ताओं ने वहां तैनात मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।

उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय मीडिया तथा युवा प्रकोष्ठ प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। सीएम से सिंचाई विभाग में 228 पदों पर भर्ती, अंकिता हत्याकांड, यूकेएसएसएससी, विधानसभा घोटाले, सचिवालय सहित समस्त विभागों में हुई भर्ती घोटालों की जांच सी बी आई से कराये जाने की मांग की गयी।

प्रदर्शन में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर शक्ति शैल ,सुनील ध्यानी ,एपी ज्यादा, जयप्रकाश उपाध्याय, राजेन्द्र गुसाईं, सुरेंद्र सिंह चौहान, सुरेंद्र कुकरेती, लताफत हुसैन, राजेश्वरी रावत, राजेंद्र बिष्ट, दीपक रावत, महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत, सविता श्रीवास्तव, सुशीला पटवाल ,नीलम लखेरा, संजीव भट्ट, बिपिन रावत, शैलेश गुलेरी देवेंद्र कंडवाल, अतुल बेंजवाल, जितेन्द्र पंवार, टी एस राणा, रवींद्र सेमवाल टीकम राठौर अनिल डोभाल  और वरुण शर्मा सहित सैकड़ों यूकेडी तथा बेरोजगार युवा शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments