Saturday, March 15, 2025
HomeCultureRudranath temple रूद्रनाथ मंदिर के कपाट अगामी 19 मई को खुलेंगे।

Rudranath temple रूद्रनाथ मंदिर के कपाट अगामी 19 मई को खुलेंगे।

The doors of the Rudranath temple will open on May 19.

The doors of the Rudranath temple will open on May 19.


गोपेश्वर।
श्री रूद्रनाथ मंदिर के कपाट अगामी 19 मई को खुलेंगे। वहां की की यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को मंदिर के पुजारियों, हक हकूकधारियों एवं संबधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को यथासमय सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मन्दिर समिति की मांग पर रुद्रनाथ में स्नानघर बनाने के लिए आरडब्लूडी को प्रस्ताव तैयार करने, डीएफओ को चक्रगोडा से पनार तक के पैदल मार्ग को दुरस्थ करने के लिए एसडीआरफ के तहत प्रस्ताव बनाने, सिक्स सिग्मा की टीम के लिए टैंट व्यवस्था करने, पर्यटन विभाग को नारद मन्दिर के सौन्दर्यीकरण करने तथा जलसंस्थान को पेयजल व्यवस्था दुरस्थ करने के निर्देश दिए। कहा कि पैदल मार्ग तथा मन्दिर परिसर पर सफाई व्यवस्था हेतु कूडेदान तथा रूद्रनाथ में धर्मशाला की छत के लिए प्लास्टिक तिरपाल जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे।

गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर, शीतकाल में इसी मंदिर में होती है भगवान रुद्रनाथ की पूजा।

बैठक में मंदिर के पुजारी, हक हकूधारियों एवं ग्राम वासियों ने सुरक्षित यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर अपने सुझाव रखे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, सयुंक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, डीएफओ इन्द्र सिंह नेगी, रूद्रनाथ मंदिर के वर्तमान साल के लिए पुजारी जर्नादन प्रसाद तिवारी, ग्वाड़ गांव से देवेन्द्र सिंह बिष्ट, सिर से सत्येन्द्र रावत, ग्वाड ग्राम प्रधान नीरज बिष्ट सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments