गोपेश्वर।
श्री हेमकुंट साहिब के कपाट इस साल 25 मई को दर्शनों के लिए खोले जाएंगे और 10 अक्टूबर तक यात्रा चलेगी।
यह जानकारी श्री हेमकुंट गुरूद्वारा साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि श्री गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब ट्रस्ट की ओर से यह निर्णय लिया गया है। श्री हेमकुंट की यात्रा 25 मई से 10 अक्टूबर तक चलेगी। 10 अक्टूबर को कपाट बंद किए जाएंगे।
बिंद्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि गुरुवार को मुख्य सचिव के साथ मिलकर कपाट खुलने और यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के सीमांत जिला चमोली में श्री बद्रीनाथ धाम के समीप सिखों का विख्यात तीर्थ श्री हेमकुंट साहिब स्थित है। समुद्र तल से 15 हजार फुट से अधिक ऊंचाई पर होने के कारण शीतकाल में बंद कर दिया जाता है।
पैदल और कठिन यात्रा के बावजूद हर साल देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
चारों ओर हिमाच्छादित शिखरों के बीच हेमकुंट सरोवर के समीप श्री हेमकुंट साहिब और लक्ष्मण मंदिर स्थित है।